युवक ने काटी पत्नी की नाक फिर बेटी की गला दबाकर की हत्या, अंत में खुद को भी दी दर्दनाक मौत
कानपुर. यूपी में एक शख्स के सिर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने पूरे परिवार को जान से मार लेने का मन बना लिया. गुस्साए युवक ने पहले पत्नी की पिटाई की उसके बाद हाथ बांधकर ब्लेड से उसकी नाक काट दी. उसका गुस्सा यहीं नहीं थमा उसने अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना कानपुर शहर की है.
शहर के हनुमंत बिहार थाना अंतर्गत नौबस्ता गल्ला मंडी के रहने वाले युवक के गुस्से की कहानी बेहद भयानक है. पत्नी रुखसार ने सारी कहानी बयां की. उसने बताया कि पत्नी से उसका विवाद हो गया था जिसके बाद वो रात में घर आया और उसने पिटाई करनी शुरू कर दी. रुखसार ने बताया कि पति छोटू ने पहले उसकी जमकर पिटाई की उसके बाद उसके हाथ बांध दिए और ब्लेड से उसकी नाक काट दी, जिसकी वजह से रुखसार अचेत होकर बेहोश हो गई लेकिन जब वह उठी तो उसने देखा कि उसकी बेटी आरजू फर्श पर मृत पड़ी है और पति छोटू खुद फांसी के फंदे से लटका हुआ है.
पत्नी रुखसार के मुताबिक छोटू हमेशा से उस पर शक करता था जिसको लेकर आए दिन विवाद होता था. बुधवार रात भी इसी को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद उसने पीटते-पीटते गिरा दिया था. छोटू जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी चलाता था जिसकी वजह से बुधवार रात चुनाव के चलते वह देर से घर पर पहुंचा था. पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है नाक कटने से गंभीर रूप से घायल रुखसार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है छोटू और बेटी आरजू का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.