विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित यात्रा आज ग्रेटर नोएडा पहुंची
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा आयोजित यात्रा आज ग्रेटर नोएडा पहुंची और सुतियाना पार्क में एक विशाल सभा मे परिवर्तित हो गई । रथयात्रा के स्वागत मे उमड़ हजारों रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र संगठन मन्त्री श्री सोहन सोलंकी जी ने कहा कि आज हिन्दू समाज को मनोबल , बाहुबल , बुद्धिबल और ज्ञान बल पर युवा वर्ग को सम्पूर्ण ध्यान देकर भारत को पुन: विश्वगुरु बनाना है । श्री सोलंकी जी ने बताया कि आज ही के दिन 8 अक्टूबर 1984 को बजरंग दल की स्थापना हुई थी और जहां जहां बजरंग दल शक्तिशाली रहेगा वहां लव जिहाद, ड्रग जिहाद और हिन्दुओं पर अत्याचार नही हो सकता । बजरंग दल के युवा समाज और देश के लिये जीते हैं । हाल ही मे मेरठ मे पकडे गये PFI का आतंकवादी की घटना पर प्रकाश डालते हुए सोलंकी जी ने बताया कि कैसे योजनाबद्ध तरीके से करोडो रूपये लव जिहाद के लिये झोंके जा रहे हैं । सभा में श्री तालेश्वर शर्मा जी का सम्मान किया गया जिनके छोटे भाई ने 1992 मे कारसेवा मे प्राणों का बलिदान किया । क्षेत्र धर्म प्रचार प्रमुख श्री यशपाल जी ने हिन्दू समाज के खिलाफ कुचक्रों पर चिन्ता जताई और हिन्दु युवाओं को दुरवस्यन छोडने का आह्वान करते हुए बलोपासना करने का संदेश दिया । शौर्य जागरण यात्रा की अध्यक्षता GNIOT के संस्थापक श्री राजेश गुप्ता ने की और जनपद में रथयात्रा के आगमन पर हर्ष जताया । जिलाध्यक्ष श्री विनय चौधरी जी ने सभी का धन्यवाद किया और संचालन विभाग मन्त्री श्री विकास पवार ने किया ।
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री अमित जिंदल , प्रांत संयोजक विकास त्यागी , सह संयोजक गौरव भटनागर, प्रांत साप्ताहिक प्रमुख बृजेश , विद्यार्थी प्रमुख अभिषेक चौहान , विभाग संगठन मन्त्री राहुल जी, जिला से जिला मंत्री चंदन झा, जिला संपर्क संपर्क प्रमुख फतेह नगर, मातृ शक्ति से मिताली और विभाग , जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी रहे ।