युवती ने प्रेमी पर ब्लैकमेल और धोखा देकर शारीरिक शोषण करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

आगरा। थाना ताजगंज इलाके की युवती ने प्रेमी पर ब्लैकमेल और धोखा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर आरोपी आशीष पाराशर निवासी मलपुरा के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो साल पहले उसकी मुलाकात ट्रेवल्स कारोबारी आशीष से हुई थी। अक्टूबर 2023 में आरोपी उसके घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर शारीरिक शोषण किया। आपत्तिजनक फोटो-वीडियो बना लिए। उसके विरोध करने पर आशीष ने शादी का वायदा कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि ट्रेवल्स कारोबारी ने उसे लालच दिया कि भाई की नौकरी लगवा देगा। इसके लिए आरोपी ने पीड़िता से तीन लाख रुपये भी हड़प लिए। कई बार कहने के बाद भी वो टालता रहा। न तो भाई की नौकरी ही लगवाई और नाहीं उसके रकम ही वापस दी गई। पीड़िता ने बताया कि वो ट्रेवल्स कारोबारी से शादी के सपने संजोने लगी। इस बीच जब उसे जानाकारी हुई की वो पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, तो उसके सपने टूट गए। इसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की।