आमात्रा की कंपनियों का मकड़जाल कर रहा है मनी लॉन्ड्रिंग की ओर इशारा
पिछली खबर में न्यूज़ इंडिया 9 ने आपको बताया था कि निवेशकों का इकट्ठा किया धन आमात्रा होम्स बनाने वाली कंपनी नंदी इंफ्राटेक लिमिटेड के खातों में अब नहीं है। प्रश्न था कि यह इतनी बड़ी धनराशि आखिर कहां गई।
आइए अब आपको बताते हैं आमात्रा की ढेरों कंपनियों के मकड़जाल के बारे में। नंदी इन्फोटेक प्रा०लि० के अलावा आमात्रा कंस्ट्रक्शंस प्राइवेट लिमिटेड प्राइवेट लिमिटेड, आमात्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, आमात्रा बिल्डवैल प्राइवेट लिमिटेड व आमात्रा हाउसकॉन प्राइवेट लिमिटेड,अमात्रा एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड (वसुधा रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड) नाम की कंपनियां भी अस्तित्व में हैं। नाम से ही साफ समझ आता हैं कि ये कंपनी किसकी हैं और किस उद्देश्य से बनाई गई हैं। नियमानुसार जिस कम्पनी में निवेशक ने अपने खून पसीने की कमाई निवेश की है, वह कंपनी उस धन को किसी और मद में इस्तेमाल नहीं कर सकती। यदि कंपनी उस धन को किसी और मद में इस्तेमाल कर देती है तो उसका यह कार्य अपराध की श्रेणी में आता है। परंतु कंपनी ने ठेकेदार को भुगतान न करने की वजह धनराशि का न होना बताया है। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि निवेशक का धन नंदी इंफ्राटेक प्रा०लि० से कहीं और पहुंचा दिया गया है। आमात्रा की इन ढेर सारी कंपनियों का मकड़जाल जिस ओर इशारा कर रहा है वह बहुत ही गंभीर है। कुछ जानकारियां ऐसी भी मिल रही हैं कि इस राशि का बड़ा हिस्सा बिल्डर ने अपने ऐशोआराम में भी उड़ाया है। न्यूज़ इंडिया 9 इससे जुड़ी तथ्यात्मक जानकारियां भी जल्द ही आपके सामने लाने का प्रयास लगातार कर रहा है। जल्दी आपके सामने होंगे कुछ और खुलासे।