जनरेटर खराब होने पर वेदांतम सोसाइटी निवासियों ने रात 3 बजे तक ताज हाइवे पर बिताई रात ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है सोसाइटी निवासियों की समस्याएं भी बढ़ रहे हैं हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी की वेदांतम सोसाइटी में निवासियों का बिल्डर के खिलाफ गुस्सा फूटा जिसके तहत निवासियों ने रात 11:00 बजे से बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की और हंगामा करना स्टार्ट कर दिया निवासियों का कहना है कि बिल्डर को पूरे पैसे देने के बावजूद भी पावर बैकअप के लिए जनरेटर नहीं लगाया, एक जनरेटर से पूरी सोसाइटी को चला रहा है आज रात जनरेटर खराब हो गया और एनपीसीएल की लाइट का लंबा कट चल रहा था जिसे सोसाइटी निवासी गर्मी में बेहाल हो गए और अपने बीवी बच्चों के साथ सड़क पर आ गए कई सोसाइटी निवासी जिनका ऑनलाइन काम चलता है उनका काम बंद हो गया कई निवासियों का कहना है कि उनको कंपनियों से नोटिस तक आ गए कि आप अपनी नौकरी छोड़ दें तो क्योंकि आए दिन सोसाइटी में बिजली नहीं आती है रात 3:00 बजे तक सोसायटी के निवासी ताज हाईवे पर धरना प्रदर्शन करते रहे बाद में एसीपी योगेंद्र सिंह और उमेश बहादुर सिंह एसएचओ के फोन पर समझाने पर निवासियों ने जाम खोला और यह वादा लिया कि सुबह बिल्डर और निवासियों की मीटिंग कराई जाएगी ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान व निवासी वेदांतम ने बताया बिल्डर के तानाशाही रवैये से सोसाइटी निवासी परेशान है बिल्डर के सभी अधूरे कार्य है जैसे कि स्विंग पुल, क्लब, जिम, अधूरे टॉवर कंस्ट्रक्शन, जिसकी पूरी मेंटीनेंस चार्ज निवासियों से बसूल रहा है लगभग 5 करोड़ पावर बेकअप के नाम से बिल्डर ने फ्लेट लेते समय बसूल लिए लेकिन एक ही जनरेटर लगाया जो लोड़ न लेने के कारण आए दिन खराब हो जाता है ।