आगरा के 30 गैंगस्टर्स की संपत्ति जल्द होगी पुलिस के कब्जे में, लिस्ट हो चुकी है तैयार
आगरा में पुलिस ने सट्टेबाज आरिफ के बाद नकली मोबिल ऑयल का अवैध कारोबार करने वाले सनी और सारिक अहमद की संपत्ति को कुर्क किया। अब 30 और गैंगस्टर की पुलिस ने सूची तैयार की है। इनकी संपत्ति को चिह्नित किया गया है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। जल्द ही कार्रवाई होने वाली है।
अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार चल रही है। आरोपियों में सटोरिये, अवैध तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले, खनन माफिया, दवा माफिया और अपराधी शामिल हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इन आरोपियों की संपत्ति की पुलिस सूची तैयार करती है। इसके बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाती है। उनके आदेश पर कुर्क करने की कार्रवाई होती है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। अब 30 गैंगस्टर चिह्नित कर लिए गए हैं। इन पर जल्द कार्रवाई होने वाली है। इनकी संपत्ति चिह्नित कर ली गई है। जिलाधिकारी से आदेश मिलते ही पुलिस कार्रवाई करेगी।