ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रॉपर्टी डिपार्टमेंट और किसान आबादी में व्याप्त भ्रष्टाचार व भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई हेतु सीईओ से मिले – एडवोकेट अनिल भाटी
एडवोकेट और डीड राइटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल भाटी ने बताया कि पिछले कई दिनों से प्राधिकरण के कर्मचारी एवम् प्रबन्धक को लेकर समस्या चल रही थी आज मैं अपने साथियों के साथ श्री मान मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण से मिला कई मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा हुई कुछ के परिणाम तत्काल प्रभाव से लागू किये गये
1 – तलवार बाबू को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। 2 . अब 1 अप्रेल 2022 से TM केवल आनलाइन मिलेगा।
3 अब एक अतिरिक्त प्रतिनिधि हर समय लीज़डीड करने के लिए नियुक्त रहेगा क्योंकि संजीव शर्मा दोनों जगह सँभाल नहीं पा रहे थे
4 अब बिल्डर के TM में बिल्डर NOC की आवश्यकता नहीं होगी।
आपका अध्यक्ष अनिल भाटी