रिकॉर्ड महंगा होने के बाद लुढ़का सोने का दाम, यहां मिल रहा सबसे सस्ता रेट
पिछले कई महीने से रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे सोने-चांदी के दाम में आज एकबार फिर लगता दिख रहा है। आज सोना 37 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हुई है। इसके बाद आज भी सोना गिरकर 57013 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई है। वहीं चांदी 68371 रुपये प्रति किलो हो गई है। आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही थी।
IBJA पर सोना और चांदी का हाल
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज (23 January) सोना (Gold Price Today) 37 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से गिरकर 57013 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 380 रुपये महंगा होकर 57050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Gold Price Today) 82 रुपये की गिरावट के साथ 68371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 1009 रुपये की तेजी के साथ 68453 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।
MCX पर सोने-चांदी के रेट
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) से उलट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 43 रुपये की दर से चढ़कर होकर 56,701 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 253 रुपये की उछाल के साथ 68,800 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 30 रुपये तो 11600 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना (Gold Price Today) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 37 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 20 जनवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 57050 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11609 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह सोमवार (Gold Price Today) को 24 कैरेट सोना गिरकर भाव 57013 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 56785 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 52224 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 42760 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 33353 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.13 डॉलर की गिरावट के साथ 1,922.84 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 23.86 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली (Delhi Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300
मुंबई (Mumbai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52350, 24ct Gold : Rs. 57110, Silver Price : Rs. 72300
कोलकाता (Kolkata Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52350, 24ct Gold : Rs. 57110, Silver Price : Rs. 72300
चेन्नई (Chennai Gold Price)
22ct Gold : Rs. 53230, 24ct Gold : Rs. 58070, Silver Price : Rs. 74700
हैदराबाद (Hyderabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52350, 24ct Gold : Rs. 57110, Silver Price : Rs. 74700
बंगलुरु (Bangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52400, 24ct Gold : Rs. 57160, Silver Price : Rs. 74700
मंगलुरु (Mangalore Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52400, 24ct Gold : Rs. 57160, Silver Price : Rs. 74700
अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52400, 24ct Gold : Rs. 57160, Silver Price : Rs. 72300
सूरत (Surat Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52400, 24ct Gold : Rs. 57160, Silver Price : Rs. 72300
पुणे (Pune Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52350, 24ct Gold : Rs. 57110, Silver Price : Rs. 72300
भुवनेश्वर (Bhubaneswar Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52350, 24ct Gold : Rs. 57110, Silver Price : Rs. 74500
चंडीगढ़ (Chandigarh Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300
भोपाल (Bhopal Gold Price)
22ct Gold : Rs. 53280, 24ct Gold : 55940, Silver Price : Rs. 74,700
इंदौर (Indor Gold Price)
22ct Gold : Rs. 53280, 24ct Gold : 55940, Silver Price : Rs. 74,700
जयपुर (Jaipur Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300
पटना (Patna Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52400, 24ct Gold : Rs. 57160, Silver Price : Rs. 72300
लखनऊ (Lucknow Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300
नोएडा (Noida Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300
गाजियाबाद (Ghaziabad Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300
गुरुग्राम (Gurgram Gold Price)
22ct Gold : Rs. 52500, 24ct Gold : Rs. 57270, Silver Price : Rs. 72300