अंतर्राष्ट्रीय

उड़ान दौरान 271 यात्रियों से भरे विमान के पायलट की अचानक हो गई मौत ! जानें फिर क्‍या हुआ ?

नई दिल्‍ली. मियामी से चिली के बीच उड़ान भर रहे कमर्शियल विमान में दिल का दौरा पड़ने से एक पायलट की मौत हो गई. प्‍लेन के बाथरूम में गिरने के बाद पायलट को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद को-पायलट ने 271 पैसेंजर्स से भरे इस विमान की पनामा शहर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई. यह घटना बीते रविवार की बताई जा रही है. एलएटीएएम एयरलाइंस के इस विमान को 56 वर्षीय पायलट इवान अंदाउर चला रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

रिपोर्ट के मुताबिक यह फ्लाइट दक्षिणी अमेरिका के देश चिली की राजधानी सेंटियागो जा रही थी. तभी रविवार रात करीब 11 बजे पनामा के निकट बाथरूम में पायलट इवान अचानक गिर गए और उन्‍हें दिल का दौरा पड़ गया. पैसेंजर्स के बीच मौजूद दो डॉक्‍टर्स व एक नर्स की मदद से पायलट की जान को बचाने का प्रयास किया गया. पनामा के टोक्यूमेन अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा पर को-पायलट की मदद से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. लैंडिंग के बाद उन्‍हें नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया, लेकिन उन्‍हें मृत घोषित कर दिया गया.

एक यात्री ने बताया कि उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद अचानक सह-पायलट ने विमान में सभी उपलब्ध यात्रियों में से डॉक्टरों को आगे आकर मदद करने का अनुरोध किया. तबतक हर कोई असमंजस में था कि वहां आखिर हो क्‍या रहा है. पायलट इवान की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद विमान को खाली करा लिया गया. LATAM एयरलाइंस की तरफ से इस पूरे प्रकरण पर कहा गया कि पायलट के जीवन को बचाने के लिए सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. अफसोस की बात है कि लैंडिंग पर तत्काल चिकित्सा सहायता के बावजूद इवान अंदाउर को बचाया नहीं जा सका.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights