रुपयों की मांग का विरोध करने पर छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या, जांच शुरू
आगरा। भारत और न्यूजीलैंड का मैच देख रहे दयालबाग शिक्षण संस्थान के बीटेक छात्र सिद्धांत गोविंद शर्मा की सिकंदरा में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वह अपने तीन दोस्तों के संग मैच देखने आया था। बाइक सवार हमलावरों ने मैदान में खड़े होने का कारण पूछा। इसके बाद रुपयों की मांग की। विरोध पर हमला कर दिया। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
वारदात रात करीब 9 बजे हुई। सेक्टर-7, आवास विकास काॅलोनी निवासी सिद्धांत गोविंद शर्मा (24) रविवार रात काॅलोनी के शुभम गुप्ता, पुष्पांजलि गार्डेनिया निवासी शशांक राना और अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट निवासी सिद्धांत राना के साथ शास्त्रीपुरम स्थित जेसीबी चाैराहे पर पहुंचे। वहां मैदान में खड़े होकर चारों मोबाइल पर क्रिकेट मैच देख रहे थे।
दोस्तों ने पुलिस को बताया कि तभी एक बाइक पर तीन युवक आए। एक ने चारों से रुपये मांगे। मना करने पर चाकू निकाल कर सिद्धांत के पेट में मार दिया। दोस्तों पर भी वार किए। वह किसी तरह बच सके। हमलावर भाग गए। अस्पताल में सिद्धांत को मृत घोषित कर दिया गया। डेढ़ घंटे बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोस्तों से पूछताछ की। एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने बताया कि चारों दोस्त पार्टी करने आए थे। उनके पास से शराब की बोतलें भी मिली हैं। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि सिद्धांत बीटेक का छात्र है। वह दयालबाग शिक्षण संस्थान में पढ़ाई कर रहा था। वहीं शशांक पिता के साथ कारोबार करता है। सिद्धांत राना और शुभम गुप्ता बीकाम कर रहे हैं। शुभम पड़ोसी है। वह अक्सर पार्टी करने के लिए रात में घर से निकल जाते थे। पुलिस यह भी पता कर रही है कि चारों इतनी दूर क्यों आए थे। परिवार में कोहराम मचा है।