फूटी किस्मत! मोबाइल छीनकर भाग रहे थे बदमाश, कुछ ही दूर पर खत्म हो गया बाइक का पेट्रोल
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से लूट की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. रानीपुर थाना क्षेत्र में साइकिल से जा रहे एक युवक का बाइक सवार पांच बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. बदमाश कुछ ही दूर पहुंचे थे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इस पर पीड़ित ने ग्रामीणों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया. आगे पढ़िए पीड़ित की आपबीती…
एक बाइक पर सवार थे पांच बदमाश
गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी युवक अकलदीप कहीं जा रहा था. चुरैनिया पुल के पास बाइक सवार पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया और गाली गलौज करने लगे. इस पर उसने मोबाइल से दोस्तों को बुलाना चाहा. फोन करता देख बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीन लिया. कुछ दूर जाने के बाद उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया.
पीड़ित ने सुनाई आपबीती
पीड़ित अकलदीप का कहना है, “बाइक सवार पांच युवकों ने उसको पीटा और तमंचा दिखाकर मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वहां से भाग निकले. इसी दौरान गांव के बाइक सवार एक शख्स ने कहा, ‘साइकिल से पीछे आओ, मैं आगे चल रहा हूं. इसी बीच बदमाशों की बाइक का तेल खत्म गया. इस पर ग्रामीणों के सहयोग से एक बदमाश को पकड़ लिया गया.”
घटना को लेकर पुलिस का बयान
इस घटना को लेकर मोहम्मदाबाद के सीओ सिटी अजय विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़ित ने पुलिस को फोन करके बताया कि जब वो रास्ते से जा रहा था तभी बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बदतमीजी की. इस पर उसने साथियों को भुलाना चाहा तो मोबाइल छीन लिया. पांचों लड़के कुछ दूर पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया और एक बदमाश पकड़ा गया जबकि चार फरार हो गए. फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.