अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ में फर्नीचर व्यवसायी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने सरेआम एक फर्नीचर कारोबारी को गोली मार दी. बदमाशों ने कारोबारी का लक्ष्य कर करीब सात से आठ राउंड फायरिंग की. इसमें से तीन गोलियां कारोबारी को लगी हैं. अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची कोरोबारी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक अभी तक ना तो इस वारदात के पीछे की वजह साफ हो सकी है और ना ही हमलावरों की पहचान हो पायी है.

यह वारदात इंदिरानगर थाना क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट चांदन के पास की है. पुलिस के मुताबिक घायल कारोबारी की पहचान शाहिद के रूप में हुई है. वह फर्नीचर का कारोबार करते हैं. साथ ही में एक मीडिया हाउस में बतौर फोटो जर्नलिस्ट भी काम करते हैं. सोमवार की रात करीब 11 बजे वह अपने घर से पिकनिक स्पॉट चांदन एक महिला को छोड़ने के लिए गए थे. वापसी के वक्त वहां पहले से कुछ बदमाश घात लगाकर बैठे थे. इन बदमाशों ने मौका देखकर शाहिद के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसें शाहिद के तीन गोली लगी है. एक गोली सिर में, दूसरी गर्दन में और एक गोली पसली में लगी है.

बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके लिए पुलिस मैन्यूअल सर्विलांस के अलावा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस का भी इस्तेमाल कर रही है. अब तक पुलिस ने सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर खंगालनी शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अब तक जांच में कोई ऐसा तथ्य सामने नहीं आया है जिससे पता चल सके कि बदमाश कौन थे और इन लोगों ने क्यों इस वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया.

फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे डीसीपी

पुलिस ने की जांच के बीच मौके पर पहुंचे डीसीपी ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. फोरेंसिक टीम ने कई जगह से अलग अलग सैंपल लिए हैं. कुछ गोलियों के खाली कार्टेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं. पुलिस पूरे मामले की छानबीन और जांच पड़ताल कर रही है.

दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि फर्नीचर कारोबारी शाहिद पर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में पता चला है कि कारोबारी शाहिद को रास्ते के विवाद के चलते गोली मारी गई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी अंकुर के घर के सामने शाहिद अपने फर्नीचर का समान रखता था. इस बात को लेकर कल रात को ही इनके बीच झगड़ा भी हुआ था. अंकुर ने अपने साथी के साथ मिलकर शाहिद पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग के दौरान शाहिद को चार गोली लगी. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights