नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा
गत बुधवार नोएडा के सैक्टर 24 थानांतर्गत स्कूल जाते समय 13 साल की नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था के सदस्यों ने कार्यालय सह पुलिस उपायुक्त सैक्टर 14 A पहुंचकर ADCP रणविजय सिंह को जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए नोएडा प्रभारी रेनुबाला शर्मा ने कहा कि जुलाई माह में महिला एवं बच्चियों के साथ एक के बाद एक हुई छेड़छाड़, एसिड अटैक एवं दुष्कर्म की वारदातें चिंतित करने वाली है । जिससे महिलाओं में असुरक्षा का भाव पैदा हो रहा है । महिलाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने-पुलिस गश्त बढ़ाये जाने की मांग को लेकर संगठन सदस्यों ने ज्ञापन दिया है। वहीं संस्थापक डा राहुल वर्मा ने शैक्षणिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर सहायक पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा देते हुए और ठोस कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन के दौरान उपाध्यक्ष रणवीर चौधरी, पूजा अवाना, इंदु यादव, मीना गौतम, रेहाना सैफी, विजय तंवर, दयाराम, पाले सिंह और मृदुला आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।