जेल से छूटने पर ‘शेर आया’ नारों के साथ घर पहुंचा हत्यारोपी का काफिला, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हत्या के आरोपी का जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि आरोपी जेल में बंद था और जमानत मिलने के बाद वह गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ हूटर बजाता हुआ अपने घर पहुंचा. इस मौके पर नारेबाजी के साथ-साथ आतिशबाजी भी की गई, जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ हूटर वाली गाड़ी को सीज कर लिया है.
अब जानिए पूरा मामला
बता दें कि यह मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के विसुन्दरपुर का बताया जा रहा है. यहां पर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा बाजार में 20 जून 2022 की शाम को चर्चित मुकेश मिश्रा हत्या कांड हुआ था. इस मामले में वाराणसी जेल में बंद हत्यारोपी मन्नी यादव को 23 जून को कोर्ट से जमानत मिली थी.
कागजी कार्रवाई पूरी होने बाद वाराणसी जेल से 1 जुलाई को गाड़ियों के काफिले के साथ हूटर बजाते हुए मन्नी यादव समर्थकों के साथ घर पहुंचा था. यहां पर उसका स्वागत पटाखे और फूल मालाओं के साथ हुआ. इस दौरान मन्नी यादव के समर्थकों ने खूब नारेबाजी की. समर्थको ने जिंदाबाद नारे के साथ ही ‘शेर आया’ का भी नारा लगाया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने कही ये बात
वहीं, वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है. क्षेत्राधिकारी (शहर) का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर गाड़ी सीज कर मुकदमा दर्ज किया गया है.