‘इतिहास लिख दूंगा दो मिनट में… उड़ा दूंगा’ आर्केस्ट्रा स्टेज पर हाथ में माइक लेकर दारोगा ने धमकाया
बरेली। भोजीपुरा में चल रही कथा के मंच पर डांस देख दरोगा भड़क गए। उन्होंने गाली गलौज कर दी। दो मिनट में कथा बंद कराने की धमकी दे डाली। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री, एडीजी, बरेली पुलिस और डीएम को एक्स (ट्वीट) कर की गई है।
एक्स (ट्वीटर) पर की शिकायत, गाली देने का वीडियो किया वायरल
मोनू अग्रवाल ने एक्स (ट्वीटर) पर एक ट्वीट कर वीडियो साझा किया है। वीडियो भोजीपुरा थाना क्षेत्र के मेमोर गांव का बताया जा रहा है। गांव में हो रही कथा को रुकवाने जादोपुर चौकी इंचार्ज मंच पर पहुंचे। दरोगा ने मंच से माइक लेकर गांव वालों को धमकाया। दो मिनट में कथा बंद करने की धमकी दी। चौकी इंचार्ज ने कहा इतिहास रच दूंगा महाभारत में, दो मिनट में बंद करो, दो मिनट में पब्लिक उठ जाए यहां से। मंच पर दरोगा ने गाली गलौज भी की। इस मामले की में सीओ नवाबगंज को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
यूपी के दारोगा का वायरल वीडियो-
‘इतिहास लिख दूंगा, दो मिनट में’#Bareilly #bareillypolice pic.twitter.com/fQNqGi0cQm— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 15, 2023
इंस्पेक्टर बोले-डांस की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
भोजीपुरा इंस्पेक्टर से इस बारे में शिकायत की गई तो उन्होंने बताया कि वहां डांस हो रहा था लड़कियां डांस कर रही थी। डायल 112 पर सूचना दी गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी। शिकायत सही पाई गई थी। लोगों से डांस न कराने की अपील की गई है। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि दरोगा की वायरल हो रही वीडियो के बारे में फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है। अगर दरोगा ने इस तरीके की हरकत की है तो जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।