ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

गलगोटियास विश्वविद्यालय के परिसर में  पाँच दिवसीय फॉर्म्यूला इम्पीरियल और इंडियन कार्टिंग रेस 2023 के उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन

इस पाँच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन इम्पीरियल सोसाइटी ऑफ इनोवेटिव इंजीनियर्स द्वारा 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग गलगोटियास विश्वविद्यालय के द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन जर्मनी से आये हुए मुख्य अतिथि डॉ. रॉडनी रेवियर ने अपने हाथों से किया। डॉ. रॉडनी रेवियर (आईजीवीईटी) इन्डोजर्मन वॉकेशनल एजुकेशन ट्रेनिंग परियोजना के प्रमुख हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य सरकार, यूनिवर्सिटी, कॉरपोरेट ऑफिस और अलग अलग इन्स्टीट्यूशन, विभिन्न लोगों के साथ काम करके उनके सिकिल को बढ़ाने के लिये काम करना है। हमारा मुख्य उद्देश्य टीम बिल्डिंग के साथ कम्टीशन और इनोवेशन की भावना को बढ़ावा देना है। जिससे युवाओं का (विद्यार्थियों) का चहुँमुखी विकास हो सके।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डा० के० मल्लिकार्जुन बाबू ने अपने वक्तव्य में कहा कि पाँच दिन का ये सेमीनार एक सच्चा आयना है।

गलगोटियास विश्वविद्यालय के प्रो० वॉइस चॉसलर डॉ अवधेश कुमार ने इस अवसप र उपस्थिति पूरे देश से आये हुए विद्यार्थियों से कहा कि भारत ने सदैव “वसुधैव कुटुम्बकम” की बात की है। हमने सदैव पूरे विश्व को अपना परिवार माना है। इसलिए आज हम सबको मिलकर टीम वर्क के साथ काम करना है। आज युवाओं को अपनी प्रतिभा के निखारने का अच्छा अवसर है।

विनोद गुप्ता, भारतीय ISIE आइएसआइई के अध्यक्ष ने स्मृति चिह्न और शॉल उढाकर मेहमानों को सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में 13 राज्यों के अधिकांश 1200 से अधिक प्रतिभागियों के साथ 46 टीमें गो-कार्ट और फ़ॉर्मूला इम्पीरियल में भाग ले रही हैं।

इस कार्यक्रम में अन्य प्रमुख अतिथियों ने भी विशेष रूप से भाग लिया और विद्यार्थियों को आगे बढने के लिये उत्साहित किया। जिनमें डॉ. प्रसेनजीत घोष, निदेशक – हासेत्री जेके टायर एण्ड इन्डस्ट्रीज लिमिट।
संचित चोपड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, ईजी माई ट्रिप, कश्मीरी लाल जुनेजा, जनरल मैनेजर, एक्सट्रा प्रिसिजन स्क्रू प्रा० लि०, डॉ. तुषार शर्मा, देश प्रबंधक – एकेडमिक्स, एनसिस सॉफ़्टवेयर प्रा० लि० , नेहा तिवारी, उप महाप्रबंधक – कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन, जेके टायर एण्ड इंडस्ट्रीज। प्रतिश शुभम, तकनीकी विशेषज्ञ, एल्टेयर इन्जीनियरिंग,
खुशबू चनाना, संस्थापक और मुख्य कार्यकारी, स्किल रिपोर्टर
विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights