गाजियाबाद में युवती को बंधक बनाकर किया सामूहिक दुष्कर्म और फिर फरार हुआ आरोपी
मुरादनगर। बाजार से घर जा रही युवती को अगवा कर कमरे में बंदकर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम लगी हुई है। थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती एक सप्ताह पूर्व मुरादनगर से सामान खरीदकर अपने गांव पैदल ही जा रही थी। जब वह बीच रास्ते पर पहुंची तो गांव के ही दो युवकों ने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। आरोप है कि युवक युवती को एक कमरे में ले गए और नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद तमंचे के बल पर युवती से दोनों युवकों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का विरोध करने पर युवती को मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह युवती अपने घर पहुंची और आपबीती सुनाई। युवती ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी। थानाप्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। उन्होने बताया कि एक आरोपी नितेश को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। दूसरे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।