ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
8 नये मार्गों के निर्माण हेतु लगभग 6.5 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त की स्वीकृति हुई
अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आवश्यक विकास कार्यों में प्रमुख सड़क निर्माण हेतु लगातार कार्य प्रगति पर है और इसी संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना अंतर्गत हमारे विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ में 8 नये मार्गों के निर्माण हेतु लगभग 6.5 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त की स्वीकृति हुई है। जिसके लिए मैं लोक निर्माण विभाग उ.प्र के सभी वरीय अधिकारियों तथा सभी विभागीय पदाधिकारियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। साथ ही विशेष रुप से हम अपने प्रदेश के माननीय मंत्री जी (PWD) श्री जितिन प्रसाद जी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रति भी हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर हो रहे विकास का सह सिलसिला लगातार जारी रहेगा ताकि हमारे सभी देवतुल्य जनता-जनार्दन सुगमता से अपना दैनिक जीवन यापन करते रहें।