ग्रेटर नोएडा

नवरात्रा सेवक दल द्वारा बनाए “पर्यावरण प्रहरी” निरंतर पेड़ों की सुरक्षा में लगे हुए हैं

नवरात्रा सेवक दल द्वारा बनाए “पर्यावरण प्रहरी” निरंतर पेड़ों की सुरक्षा में लगे हुए हैं चाहे धूप हो छाया हो पर वह अपनी पेड़ों के प्रति निरंतर समर्पण समर्पण भाव को नहीं भूलते कड़ी धूप कड़ी धूप 45 डिग्री सुपर टेंपरेचर जिनके इरादों को नहीं दिखा सकता बस यह निरंतर पर्यावरण की गुणवत्ता के सुधार में अपना जितना समय दे सकते हैं लगे हुए हैं इसी क्रम में आज कुछ नए पौधों को भी पुराने पौधों की श्रंखला में जोड़ा गया और जल्द ही जल्द यह पौधे भी वही आकार ले लेंगे जो आज से चार पांच साल पहले इन पौधों का आकर था । पिछले 5 सालों से पर्यावरण में खुशहाली के लिए निरंतर 4000 से ज्यादा पेड़ लगा चुका है और निरंतर उन पेड़ों की रखवाली नवरात्र सेवक दल के कार्यकर्ताओं और उनके लिए बनाए गए माली निरंतर उनकी देखभाल कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज पेड़ों की मजबूती से लिखती है हवा से पर्यावरण को तो शुद्ध करेंगे अपितु परिसर में आनंद का वातावरण जिसमें सभी लोग शुद्ध और साफ हवा ले सकेंगे इस एरिया को हरा-भरा करने के नवरात्रा सेवक दल के संकल्प को सिद्धि में बदलें ! जब तक जनता चलेगी सभी एरिया में खुशहाली और समृद्धि आएगी मुहिम बढ़ चुकी है बस सभी का साथ और विश्वास से हम पूरे ग्रेटर नोएडा हरा भरा और शुद्ध हवा के लिए मशहूर करने के प्रयास में आप सभी का सहयोग चाहते हैं इससे पर्यावरण के प्रति लोगों की भावना अपने घरों में रहकर अपने परिसर के आसपास खुद ब खुद देखें कोविड-19 ने हमें संयम धैर्य के प्रति जागृत किया है हम सब इस पूरी परिस्थिति में पर्यावरण के प्रति अपनी सजग जिम्मेदारी को संयम और धैर्य के साथ क्रियान्वित कर सकें जिससे निस्वार्थ पर्यावरण रूपी स्वच्छ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ और पेड़ को गोद लेने की मुहिम एक बड़े स्वरूप को आकार दे जिसमें इतनी ऑक्सीजन हो कि सभी लोग स्वस्थ रहें क्योंकि ऑक्सीजन जितनी ज्यादा होगी बीमारी उतनी कम होगी ।
नवरात्रा सेवक दल सभी पर्यावरण प्रेमी को पर्यावरण पहली बनने के लिए आवाहन करता है कृपया करके आवाहन को तो अभी आप का आवाहन बनाकर पर्यावरण को मजबूती देने में नवरात्रा सेवक दल के साथ जुड़े और अधिक से अधिक पेड़ लगाने में और पूरे ग्रेटर नोएडा वेस्ट को हरा भरा बनाने में संकल्प लें और पर्यावरण पर ही बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights