वैशाली। बेलसर थाना क्षेत्र के जारंग धर्मपुर गांव में एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान मुरली झा के रूप में हुई है, जो अपने बथान में सोए हुए थे।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरली झा रोज की तरह अपने बथान में सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। सुबह जब आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना पुलिस और सदर एसडीओपी 2 गोपाल मंडल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया है। हालांकि हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार मृतक मुरली झा अपनी पत्नी के साथ यहां रहते थे, जबकि उनके बच्चे बाहर काम करते हैं। उनके घर से सटा हुआ बथान था, जहां वे रोजाना सोते थे, घटना के समय उनकी पत्नी घर के अंदर सो रही थीं। बहरहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इसी कारण स्थानीय लोग भी इस निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर एंगल से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। सदर एसडीओपी 2 गोपाल मंडल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और हत्यारों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही इस अपराध में शामिल दोषियों को पकड़ लेगी।