शिक्षक की काली करतूत- गुरु-शिष्या के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित, नौवीं की छात्रा को लेकर हुआ फरार
मोतिहारी। शिक्षक अर्थात गुरु, जिसे हर कोई पूजता है, लेकिन अरेराज प्रखंड के रामश्रीया उत्क्रमित विद्यालय के बीपीएससी शिक्षक को लोग पूजने की जगह गाली दे रहे है। यहां पर शिक्षक नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को लेकर फरार हो गया। पूरा मामला अरेराज प्रखंड के रामश्रीया उत्क्रमित विद्यालय का है। जहां हाल में बीपीएससी से उत्तीर्ण एक शिक्षक ने अपने ही छात्रा से प्रेम कर बैठा और उसे बहला-फुसला कर उसके साथ फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि शिक्षक पूर्व से ही दो बच्चों के पिता है। लेकिन नाबालिग शिष्या के प्रेम में पागल शिक्षक ने एक दूसरे शिक्षक के मदद से उसके साथ फरार हो गया। हालांकि, परिजनों के द्वारा पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद मोतिहारी पुलिस फौरन हरकत में आ गई। टावर लोकेशन के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस नाबालिग छात्रा के मेडिकल जांच और धारा-164 के बयान कराने में लगी है।
उधर, आरोपी शिक्षक को भगाने में मदद करने वाला उसी विद्यालय के एक और शिक्षक को पुलिस बेसब्री से तलाश कर रही है। प्राप्त सुचना के अनुसार, शिक्षक पटना के बाढ़ के रहने वाले शंभू प्रसाद के पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है। जो अपने पत्नी और दो बच्चों के साथ ही स्कूल के पास ही किराए पर एक कमरा लेकर रहता था।
इस संबंध में मलाही थानाध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग के परिजनों से दो दिन पूर्व में आवेदन प्राप्त हुई थी, जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शिक्षक के ऊपर पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, शिक्षक को भगाने में सहयोग करने वाला दूसरे शिक्षक के विरुद्ध साक्ष्य जुटाया जा रहा है।