बक्सर। देर शाम अत्यधिक भीड़भाड़ वाला इलाका गोलियों की तड़ताड़ाहट से दहल उठा। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड कवलदह पार्क के समीप अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी हृदय नारायण यादव काे गाेली मार दी। गोली लगने से जख्मी जमीन कारोबारी काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सदर अस्पताल के डाॅक्टरों ने मृत घाेषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी शुभम आर्य और सदर एसडीपीओ धीरज कुमार पहुंच गए। इस दौरान डीआईओ और एफएसएल की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। वहीं, घटना स्थल से पुलिस ने दो खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर के मुसाफिरगंज मोहल्ले के वार्ड-14 निवासी हरिनारायण यादव के 47 वर्षीय पुत्र हृदय नारायण यादव जमीन का कारोबार करता था। शाम लगभग साढ़े छह बजे बाइक से शहर जाने के लिए निकले थे। कमलदह पाेखरा के पास स्थित एक दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे, तभी बाइक खड़ी करने के दौरान ही एक युवक मुंह में मफलर बांधे मौके पर पहुंचा और ताबड़तोड़ दो गाेली मार दी।
गाेली लगने से जख्मी जमीन कारोबारी सड़क पर गिर पड़े। अचानक गाेली चलने से आसपास के दुकानदार भी सकते में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही उनका भतीजा धर्मेंद्र मौके पर पहुंचा और आसपास के लाेगाें के साथ तत्काल इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंचा। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जानने वालों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। घटना के बाद परिजनों का राे-राे कर बुरा हाल है।
मौके पर पहुंचे एसपी शुभम आर्य ने बताया कि जमीन कारोबारी को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है। मौके से दो खोखे बरामद किया गया है। वहीं, घटना स्थल पर पुलिस टीम पहुंच गई है और अपराधियों की पहचान के लिए टीम का गठन किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द इस घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।