गुप्तांग को सिगरेट से दागा
आरोपितों की तलाश शुरू
रुड़की। महिला मित्र से मिलने के लिए आए दो दोस्तों का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि उप्र के बेहट रोड पर एक बाग में ले जाकर युवक के साथ कुकर्म कर उसकी वीडियो बनाई। साथ ही उसके गुप्तांग को सिगरेट से दाग दिया। इसके बाद वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। उप्र के जिला सहारनपुर, थाना बड़गांव क्षेत्र निवासी एक युवक ने कोतवाली सिविललाइंस पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें बताया कि उसकी इंटरनेट मीडिया पर सुरभि नाम की एक युवती से दोस्ती हुई थी।
दोनों के बीच बातचीत होने लगी। सुरभि ने युवक को 17 दिसंबर की सुबह करीब दस बजे रुड़की के आइआइटी गेट के पास स्थित महाराणा प्रताप चौक पर मिलने के लिए बुलाया था। युवक अपने साथ अपने एक दोस्त निवासी ग्राम बडूली नया गांव थाना बड़गांव जिला सहारनपुर, उप्र के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से मिलने के लिए आया था। आइआइटी के गेट नंबर तीन पर उन्हें युवती खड़ी हुई मिली। उन्हें देख कर युवती उनके पास आई। इसी बीच उसके साथ में कुछ बाइक सवार युवक भी वहां पर आ धमके। इन सभी ने कार में घुसकर दोनों दोस्तों की पिटाई कर दी। इसके बाद जबरन इनकी गाड़ी में बैठकर इन्हें बेहट-शाकुंभरी देवी रोड जिला सहारनपुर पर एक आम के बाग में ले गए। आरोप लगाया कि वहां पर आरोपित ने शिकायतकर्ता के साथ कुकर्म किया और उसकी अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाई।
इनमें एक युवक विक्की त्यागी निवासी रई थाना छपार, जिला मुजफ्फरनगर है। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपित उसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर फरार हो गए। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।