ईरान में अज़रबैजानी दूतावास पर हुआ आतंकी हमला, सभी राजनयिक लौटे अपने देश
ईरान में लगातार हमले किए जा रहे हैं. इस बीच देश की राजधानी तेहरान में अजरबैजान ने अपना दूतावास खाली कर दिया है. अजरबैजान के दूतावास (Azerbaijan Embassy) पर आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) की घटना के बाद दूतावास के स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों को ईरान (Iran) से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
तेहरान (Tehran) में अजरबैजान के दूतावास के कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्य अपने देश वापस लौट गए हैं. वे सभी देश की राजधानी बाकू पहुंच गए हैं.
दूतावास के कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया
जर्मनी (Germany) में अजरबैजान के राजदूत नसीमी अघायेव ने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी है. नसीमी अघायेव ने ट्वीट किया, “तेहरान में अजरबैजान के दूतावास के खिलाफ एक घातक आतंकवादी हमले के बाद दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को ईरान से निकाल लिया गया है. वे सभी बाकू पहुंचे हैं.”
अज़रबैजान के दूतावास पर हुआ था हमला
ईरान की राजधानी तेहरान में शुक्रवार (27 जनवरी) को अज़रबैजान के दूतावास पर हमला किया गया था. बताया गया कि एक शख्स ने कलाशनिकोव स्टाइल राइफल से हमले को अंजाम दिया था. इस वारदात में अज़रबैजान दूतावास में तैनात सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई थी, जबकि हमलें में दो गार्ड जख्मी हो गए थे. अजरबैजान ने इसे आतंकी हमला बताया था और कहा था कि वे जल्द दूतावास में मौजूद परिवार को सुरक्षित निकाल लेंगे.
ईरानी ट्रकों पर बमबारी
बता दें कि रविवार (29 जनवरी) को सीरिया-इराक बॉर्डर (Syria Iraq Border) के पास ईरानी ट्रकों पर बमबारी की गई है. जानकारी के मुताबिक ईरान (Iran) के 6 ट्रकों पर प्लेन से बम गिराए गए. इससे पहले शनिवार को भी ईरान के सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया गया था. हालांकि ईरान के रक्षा मंत्रालय ने इसे नाकाम ड्रोन हमला करार दिया था.