अपराधराष्ट्रीय

Sulli Deals ऐप बनाने वाले को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

बुल्ली बाई ऐप केस में कई लोगों की गिरफ्तारी होने के बाद अब सुल्ली डील मामले में भी पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ लिया है. दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (IFSO) यूनिट ने मध्यप्रदेश के इंदौर से सुल्ली डील ऐप बनाने वाले शख्स ओंकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया है. ओंकारेश्वर ने 2021 जुलाई में सुल्ली डील ऐप तैयार की थी. उसने इंदौर में स्थित आईपीएस एकेडमी से बीसीए किया है. इस ऐप के जरिए एक खास समुदाय की महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा था.

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर को कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि यह सुल्ली डील ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार बुल्ली बाई एप मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई से पूछताछ में पता चला कि वो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वर्चुअल आईडेंटिटी से चैट करता था. इसके साथ ही ग्रुप डिस्कशन में भी शामिल हुआ करता था. जुलाई 2021 में ट्विटर पर एक ग्रुप, जिसमें नीरज बिश्नोई भी मेंबर था. उसमें ग्रुप के दूसरे मेंबर्स ने सुल्ली डील एप की जानकारी साझा की.

पुलिस के मुताबिक टीम को जांच के दौरान पता चला है कि उस समय जितने ग्रुप्स के ट्विटर हैंडल एक्टिवेटिड थे उसमें से कई डीएक्टिवेट कर दिए गए हैं. पूछताछ में नीरज बिश्नोई ने ये भी बताया कि यह ट्विटर हैंडल इंदौर में रहने वाले एक शख्स के थे. जिसके बाद पुलिस ने इस ट्विटर हैंडल का आर्काइव डाटा खंगाला और एक कंप्लीट बैक्ट्रेक एनालिसिस किया. इसके बाद पुलिस सुल्ली डील एप बनाने के आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर तक पहुंच गई है.

पूछताछ में आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर ने बताया कि वह ट्विटर पर ट्रेड ग्रुप का मेंबर है और इस ग्रुप के अंदर ही इस तरह के एप को बनाकर मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने का आइडिया आपस में शेयर किया गया था. आरोपी ने गिटहब पर सुल्ली डील एप तैयार की. साथ ही इसका कोड सभी ग्रुप मेंबर से शेयर किया. इसके बाद सुल्ली डील एप पर सभी ग्रुप मेंबर्स ने मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड कीं, जिन्हें नीलामी के लिए तैयार बताया गया.

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ट्विटर पर ट्रेड ग्रुप जनवरी 2020 में जॉइन किया था .और फिर सुल्ली डील ट्रोल होने के बाद अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिये थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights