आरोपी सहपाठी ने अपने बाहरी साथियों को बुलाकर छात्र की चाकू गोदकर की हत्या
नई दिल्ली। शकरपुर थाना इलाके में स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-2 में मात्र बॉल फेंक कर मारने वाला खेल खेलने से मना करने पर छात्र की चाकू से कई वार कर हत्या कर दी गई। पीड़ित ने खेल खेलने से मना कर दिया था तो इस बात पर झगड़ा हो गया। इस झगडे़् का बदला लेने के लिए आरोपी सहपाठी ने अपने बाहरी साथियों को बुलाकर नौवीं कक्षा के छात्र ईशू गुप्ता (14) की चाकू गोदकर हत्या कर दी। पीड़ित छात्र के स्कूल से बाहर निकलते ही आरोपियों ने उसके साथ झगड़ा किया और फिर उसके जांघ में चाकू मार दिया।
छात्र को इलाज के लिए हेडगेवार अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने जीटीबी रेफर कर दिया। यहां पर छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र के शरीर से अधिक खून निकलने की वजह से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पांच नाबालिग समेत सात आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है।
पूर्वी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार परिवार के साथ गणेश नगर में रहने वाले छात्र ईशु गुप्ता के परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है। वह शकरपुर स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर-2 के नौवीं कक्षा में पढ़ता था। शुक्रवार को ईशु गुप्ता एक्सट्रा क्लास के लिए गया था। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब छह बजे शकरपुर थाना पुलिस को स्कूल के बाहर एक छात्र को चाकू मारने की जानकारी मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को पता चला कि घायल छात्र को स्कूल के कर्मचारी हेडगेवार अस्पताल लेकर गए हैं। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। जीटीबी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि दोपहर में खेलने से मना करने पर ईशु गुप्ता का उसके एक सहपाठी से झगड़ा हो गया। आरोपी सहपाठी ने दूसरे छात्र से फोन लेकर अपने एक परिचित को फोन कर कुछ लड़कों को स्कूल भेजने के लिए कहा। कुछ देर बाद आरोपी के कई जानकार स्कूल के बाहर पहुंच गए। जब ईशु गुप्ता स्कूल से बाहर निकला तो उनलोगों ने उसके साथ मारपीट की और एक ने उसकी जांघ में चाकू गोद दिया। पहले स्कूल के कर्मचारी ने प्राथमिक इलाज किया फिर उसे हेडगेवार अस्पताल ले गए।
घटनास्थल पर शकरपुर थाना पुलिस ने छानबीन की। साथ ही क्राइम और फोरेंसिक टीम ने वहां से साक्ष्य हासिल किए। उसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए शकरपुर थाना, नारकोटिक्स सेल और स्पेशल स्टाफ की तीन टीमें गठित की गई। टीमों ने घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। जबकि अन्य टीमों ने चश्मदीद से पूछताछ कर हमलावरों की पहचान की। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देकर पांच नाबालिग समेत सात आरोपियों को पकड़ लिया। जिसमें आरोपी छात्र के साथ साथ उसके दो परिचित भी शामिल हैं। दो बालिग आरोपियों की पहचान अमन (31) और सारथी (19) के रूप में हुई है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।