अंतर्राष्ट्रीय
आर्थिक पैकेज के लिए भारत आएंगे श्रीलंकाई वित्त मंत्री, दो महीने में दूसरी बार नई दिल्ली का करेंगे दौरा
कोलंबो: श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भारत द्वारा प्रदान किये जाने वाले आर्थिक राहत पैकेज को औपचारिक रूप देने के लिए अगले दो सप्ताह के दौरान भारत का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री जी एल पीरिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहे द्वीपीय देश के लिए भारत ने जनवरी में खाद्य के आयात को लेकर 90 करोड़ डॉलर के ऋण की घोषणा की थी।
पीरिस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिसंबर में राजपक्षे की भारत यात्रा उपयोगी साबित हुई। इस दौरे पर भारत से 2.4 अरब डॉलर की सहायता मिली।
उन्होंने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक संकट में भारत का योगदान काफी सकारात्मक और महत्वपूर्ण है।
विदेश मंत्री ने कहा कि राजपक्षे की अगली यात्रा श्रीलंका के लिए खाद्य और दवाओं के आयात के लिए एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।