अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से भ‍िड़ी तेज रफ्तार BMW कार, चार की मौके पर ही मौत

सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक बीएमडबल्यू (BMW) कार और कंटेनर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में BMW सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है. तीनों मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं, वहीं एक की जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. दरअसल यह मामला है कि हलियापुर थानाक्षेत्र का जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 83 पर कुछ दिनों पहले तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी. आनन-फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था. लेकिन, सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से कर दिया गया था.

आज दोपहर अहमगढ़ की तरफ से एक बीएमडबल्यू (BMW) कार लखनऊ की ओर जा रही थी. उसी दरम्यान दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में चला आ रहा था. माइल स्टोन 83.75 पर इन दोनों गाड़ियों को भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बीएमडबल्यू कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार चार मौतों की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकलवाया गया.

बीएमडबल्यू कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 01C 0006 बताया जा रहा है. वहीं जिस कंटेनर की टक्कर हुई है उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 21 CN 3021 है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की माने तो BMW सवार मृतक बिहार के हैं. उनमें से किसी एक से बात हो पाई है. उसी आधार पर अन्य की शिनाख्त की जा रही है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है.

मृतकों का नाम व पता

1. आनंद प्रकाश 35वर्ष डॉ निर्मल सिंह,निवासी डेहरी आनसून,जिला बिहार

2. अखिलेश सिंह 35 वर्ष पुत्र अज्ञात, निवासी औरंगाबाद बिहार

3. दीपक कुमार 37 वर्ष पुत्र अज्ञात, निवासी औरंगाबाद, बिहार

4. नाम पता अज्ञात

BMW कार मालिक जिंदल पब्लिक स्कूल, ताली रिवनी,मझानी, रानी खेत अल्मोड़ा
कंटेनर मालिक नाम व पता

कयूम (पुत्र अयूब,निवासी मोहल्ला मनिहारन ,नियर राजा मस्जिद,थाना भोजपुर,मुरादाबाद)

घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन वर्मा ,एसडीएम बल्दीराय बंदना पांडे ,सीओ राजाराम चौधरी,ओपीडा के सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह,थाना बल्दीराय,थाना हलियापुर, थाना धनपतगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights