स्पेशल स्टाफ ने स्पा और मसाज सेंटर की आढ़ में चल रहे सेक्स रैकेट का किया खुलासा
आठ युवतियों समेत कुल 14 लोगों को किया गया गिरफ्तार
दिल्ली। शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ ने स्पा और मसाज सेंटर की आढ़ में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में आठ युवतियों समेत कुल 14 लोगों को पकड़ा है। इनमें स्पा सेंटर का मैनेजर भी शामिल है। आरोपी की पहचान सोनिया विहार निवासी पीयूष (24) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मांगी लाइसेंस रद्द करने की इजाजत
बाकी गिरफ्तार किए गए लोगों में पांच ग्राहक भी शामिल हैं। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि स्पा का लाइसेंस किसी इमरान नामक व्यक्ति के नाम पर इश्यू है। पुलिस ने अदालत से गुहार लगातार लाइसेंस को रद्द करने की इजाजत मांगी है।
ऐसे जाल में फंसे आरोपी
शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि कड़कड़डूमा के सैनिक एंक्लेव में स्पा और मसाज सेंटर की आढ़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद फौरन जिले के स्पेशल स्टाफ ने सैनिक विहार स्थित स्पा सेंटर पर एक नकली ग्राहक भेजा।
ग्राहक अंदर पहुंचा और उससे मसाज के नाम पर दो हजार रुपये की डिमांड की गई। इसके बाद उसको सेक्स का ऑफर देकर दो हजार अतिरिक्त देने की बात की गई। इसके बाद नकली ग्राहक के सामने कई लड़कियां पेश की गई। बाद में दो हजार रुपये ग्राहक ने और दिए। इसके बाद पुलिस टीम को इशारा कर दिया।
छापे में मिली आपत्तिजनक वस्तुएं
स्पेशल स्टाफ ने मौके पर छापा मारकर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा वहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। स्पा मालिक इमरान की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे पकड़ने का दावा किया जा रहा है।