अपराधबिहार

साले की शादी में पहुंचे दामाद की ईट से मारकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज। सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में साले की शादी में ससुराल पहुंचे दामाद की ईट से मारकर हत्या कर दी गई। रात में सोने के दौरान ईंट से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया। मृतक का नाम अवधेश राम है, जो सीवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा गांव का रहने वाला था। मृतक अपनी पत्नी के साथ उसके ममेरे भाई की शादी शामिल होने के लिए गोपालगंज पहुंचा हुआ था। शनिवार की सुबह हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

परिजनों ने बताया कि अवधेश राम अपनी पत्नी नीतू देवी के मामा भगवान राम के बेटे संदीप राम के शादी समारोह में भाग लेने सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में आया था। शुक्रवार को संदीप के बरात जाना था, लेकिन गाड़ी कम थी और बाराती ज्यादा थे। इसी कारण जगह नहीं मिलने पर बहुत से बराती नहीं जा पाये, जिसमे अवधेश राम भी नहीं जा सका।

परिजनों ने बताया कि बरात जाने के बाद रात में सिधवलिया थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव का एक युवक आया और महिलाओं के साथ बदतमीजी करने लगा। इस पर अवधेश राम से उसकी विवाद हो गई। बाद में आरोपी युवक घर चला गया और अवधेश राम घर के ठीक सामने मचान पर सो गए। इतने में आरोपित युवक आया और ईंट से हमला कर दिया। हमले में अवधेश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अवधेश राम की हत्या की खबर मिलते ही बरात में खलबली मच गई। आनन-फानन में शादी संपन्न करवाकर बराती वापस आये। हत्या की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर सिधवलिया थानाध्यक्ष हरेराम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। अवधेश राम की हत्या की खबर पर परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी नीतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights