बेटे ने धारदार हथियार से पिता पर किया हमला, तहरीर मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
यूपी। सुल्तानपुर में शुक्रवार रात स्मैक का नशा करने के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वह लहूलुहान हो गिर गए। गुस्साए घायल पिता ने तैस में आकर बेटे को पीटा। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना धम्मौर थाना क्षेत्र के दुबेपुर गांव की है। गांव निवासी अनुराग शर्मा पुत्र महेश ने बताया कि पिता महेश कुमार (55वर्ष) पुत्र राम कुमार घर पर थे। तभी मेरा बड़ा भाई शिव नाथ (30) जो स्मैक का नशा करता है।
वह नशे में झूलता हुआ घर पर आया। उसने नशे के लिए पिता से पैसे मांगे। उन्होंने पैसा देने से इन्कार किया तो वो झगड़ा करने लगा। दोनों के मध्य बात बढ़ी तो वो दौड़ता हुआ गया और धारदार हथियार लाकर पिता के सिर पर वार कर दिया। इससे नाराज होकर पिता महेश ने भी शिवनाथ को मारा। उसका भी सिर फट गया। शोर गुल सुनकर ग्रामीण जमा हो गए। डायल 112 को सूचना दिया। मौके पर पहुंची टीम ने पिता-पुत्र को अलग किया। उन्हें इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। इमरजेंसी में डॉक्टर दीपक मिश्रा ने बताया कि दोनों गंभीर चोटे आई हैं, जिनका इलाज किया गया है।