पैसा नहीं देने पर बेटे ने मां का गला रेतकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश। कुशीनगर के अहिरौली बाजार में जमीन बेचकर पैसा नहीं देने पर बड़े बेटे ने मां का चाकू से घर में बृहस्पतिवार को गला रेतकर मार डाला। दूसरे के मोबाइल से पुलिस को फोन कर मां की हत्या करने की जानकारी दी। मौके पर आई पुलिस को देख गांव वालों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। चाकू व शव को कब्जे में लेकर चली गई।
अहिरौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी इशरावती देवी (60) घर पर अकेले रहती थीं। बड़ा बेटा बृजभूषण दुबे उर्फ पप्पू (48) अपने परिवार के साथ पंजाब में रहकर कृषि विभाग की किसी कंपनी में काम करता है। वहीं छोटा बेटा अनुराग दुबे अपने परिवार के साथ गोरखपुर में रहता है। वर्ष 2020 कोरोना काल में अनुराग के पिता की मौत हो गई और पुश्तैनी जमीन दोनों भाइयों व मां के नाम से राजस्व अभिलेख में दर्ज हो गई।
करीब एक माह पूर्व इशरावती ने अपनी कुछ जमीन बेची थी और रुपये सिर्फ अनुराग को दिए थे। इसकी जानकारी होने के बाद बड़े बेटे से कहासुनी हुई थी और दोनों के बीच मनमुटाव चल रहा था। बृहस्पतिवार को पंजाब से शाम करीब 4 बजे बृजभूषण घर पहुंचा और घर में अकेली बुजुर्ग का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। करीब आधे घंटे तक घर में शव के पास बैठा रहा।
इसके बाद दूसरे के मोबाइल से 112 नंबर डायल कर मां की हत्या करने की सूचना दी। शाम करीब 5 बजे पुलिस पहुंची और गांव वालों से घटना का जिक्र करते हुए आरोपी का घर पूछा तो लोग भी दंग रह गए, किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। दरवाजे पर पुलिस के साथ लोग घर पहुंचे। अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान हो गए।
आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गांव में पहुंचे सीओ ने आस-पास के लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। इसकी जानकारी होने पर अनुराग भी अपने परिवार के साथ घर आ गया। अनुराग ने मां की हत्या करने वाले बड़े भाई के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि जमीन बेचकर मां ने बड़े बेटे को पैसा नहीं दिया था। इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।