एक्सप्रेसवे पर कोहरे में मिनी ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चार की मौत व छह घायल
उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के आगरा से लखनऊ की ओर जा रही डीसीएम में पीछे से स्लीपर बस घुस गई। कोहरे के चलते हुए हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दस से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना पर डीएम मौके पर पहुंचीं।
औरास क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 268 पर सुबह करीब चार बजे आगरा से लखनऊ की ओर डीसीएम कोहरे के चलते धीमी रफ्तार में जा रही थी। पीछे से राजकोट गुजरात के तिकुनिया बॉर्डर से लखीमपुर खीरी को जा रही स्लीपर बस की भिड़ंत हो गई। हादसा में बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना औरास थाना पुलिस को मिली तो मौके पर औरास प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। बस में सवार ललित साउद (35) निवासी ज्योति नगर, टीकापुर जिला कैलाली नेपाल, चंद्र साउद (50) निवासी पार्क रोड, टीकापुर व एक अज्ञात की मौके पर मौत हो गई। इसके साथ ही बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें सभी घायलों को औरास पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने निर्मला को भी मृत घोषित कर दिया। वही हरिनाम समेत 5 को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। हादसे में घायल जानकी, अमर, इबरार, दीपक व पुताली लिखो उन्नाव जिला अस्पताल रेफर किया है। एक्सप्रेस वे से वाहनों को किनारे करा पुलिस ने यातायात शुरू कराया। हादसे की जानकारी पर डीएम अपूर्वा दुबे घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी हासिल की है।