दीपक हत्याकांड में डीजीपी के आदेश पर SIT गठित, पुलिस के राजफाश से असंतुष्ट हैं स्वजन
मेरठ। परीक्षितगढ़ के दीपक त्यागी हत्याकांड में एसआईटी का गठन कर दिया गया है। इस मुकदमे की जांच बागपत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई थी। क्राइम ब्रांच पिछले चार दिन से मेरठ में है और इस पूरे मामले में जांच कर रही है। वहीं, दूसरी ओर आरोपी को रिमांड पर भी लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। इस मामले में आरोपी का नारको टेस्ट कराने की परिजन जो मांग कर रहे थे, उसे लेकर भी अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कराने के लिए निर्देश दिया है।
खजूरी गांव निवासी दीपक त्यागी की 26 सितंबर की रात को सिर काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने गांव के ही दो आरोपियों फहमीद और आसिफ की गिरफ्तारी की थी। दोनों की निशानदेही पर हत्या के छह दिन बाद सिर भी बरामद किया गया था। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा था, लेकिन परिजनों और त्यागी बिरादरी के लोगों ने केस का सही खुलासा नहीं किए जाने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर लगातार मामला तूल पकड़ रहा है। राज्यमंत्री दिनेश खटीक और पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने पीड़ित पक्ष की मुलाकात डीजीपी व अन्य उच्च अधिकारियो से कराई थी, इसके बावजूद बात नहीं बनी। परिजनों ने मुआवजा, हत्या का सही खुलासा, सरकारी नौकरी की मांग की है। इसके बाद जांच को बागपत क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसी मामले में अब एसआईटी गठन का आदेश दिया गया है। क्राइम ब्रांच बागपत की टीम के साथ एएसपी और सीओ को एसआईटी का हिस्सा बनाया गया है। इनकी निगरानी में ही केस की जांच पड़ताल और विवेचना की जाएगी। साथ ही परिजनों से संपर्क बनाकर उन्हें भी विश्वास में लिया जा रहा है।