एचडीएफसी के ग्राहकों को झटका! देनी होगी ज्यादा ईएमआई, कंपनी ने महंगा किया होम लोन
नई दिल्ली। मॉर्गेज फाइनेंसर हाउसिंग डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) ने शनिवार को अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में वृद्धि की, जिस पर 1 अगस्त, 2022 से इसके एडजस्टेबल रेट होम लोन को 25 आधार अंकों से बेंचमार्क किया गया है। HDFC ने यह बात एक में स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कही।
कई बार होम लोन की दरों में हो चुकी है वृद्धि
बंधक ऋणदाता ने कहा कि एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) बढ़ा दी है, जिस पर उसके एडजस्टेबल रेट होम लोन (एआरएचएल) को 1 अगस्त 2022 से 25 आधार अंकों तक बेंचमार्क किया गया है। इससे पहले 9 जून को देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने RPLR में 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी। 1 जून को उसने 5 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की थी। वहीं, 2 मई को उसने 5 बेसिस पॉइंट और 9 मई को रेट में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद होम लोन दरों में 30 आधार अंकों की वृद्धि की गई थी।
आरबीआई आने वाले दिनों में ब्याज दरों में कर सकता है वृद्धि
आपको बता दें कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए आरबीआई रेपो रेट में फिर से बढ़ोतरी कर सकता है। आरबीआई रेपो रेट में 0.35 से 0.50 फीसद की बढ़ोतरी कर सकता है। उम्मीद है कि आरबीआई की ब्याज वृद्धि के बाद फिर से सभी बैंक अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेंगी। इससे बैंक लोन की ब्याज दरों में भी इजाफा होगा। लोगों पर ईएमआई का बोझ भी बढ़ जाएगा। हालांकि, एफडी में निवेश करने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। ब्याज वृद्धि होने के कारण एफडी करने वाले लोगों को ज्यादा ब्याज मिलेगा।