स्कूल बस में पांच वर्षीय मासूम के साथ हुआ यौन शोषण, जांच शुरू
दिल्ली। एक निजी स्कूल की बस में पांच वर्षीय मासूम के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। बस में मौजूद अज्ञात लड़के से अगस्त 2024 में वारदात को अंजाम दिया था। सितम्बर 2024 में पुलिस ने बीएनएस की धारा 75(2) और पाक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत केस भी दर्ज किया था। लेकिन 3 फरवरी को परिजनों ने फिर से स्कूल में शिकायत की है। फिलहाल ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची अपने परिवार के साथ वसंत विहार इलाके में रहती है।
वह दक्षिणी दिल्ली के एक बड़े स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ाई कर रही है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्होंने बच्ची व्यवहार में बदलाव देखा। बच्ची भगवान की कसम और सीक्रेट प्रॉमिस सहित कई अपत्ति जनक शब्दों का इस्तेमाल कर रही थी। परिजनों ने इस तरह के शब्द सुनकर बच्ची से बातचीत की तो बच्ची ने उन्हें वारदात के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि बस में एक लड़के ने उसके साथ छेड़छाड़ की हैं। जिससे उसके चोट भी आई। परिजनों ने तुंरत बच्ची की शिक्षिका और प्रधानाचार्य को इस बारे में शिकायत की। जिसके बाद 18 सितम्बर 2024 को मामले की शिकायत पुलिस को दी गई।
पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू की। बच्ची के परिजनों ने तीन फरवरी को फिर से स्कूल को शिकायत दी है। परिजनों ने आरोप है कि अभी तक आरोपी के बारे में स्कूल कोई जानकारी नहीं दे सका है। जिसके चलते वह बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। परिजनों ने बताया कि बच्ची इस घटना से बुरी तरह सदमे में है। उसका मेडिकल परीक्षण कराने के साथ ही पूछताछ की जा रही है।