हापुड़ के पिलखुवा में दो पक्षों के बीच चली कई राउंड गोलियां, एक की मौत दूसरा घायल
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा में कुछ हमलावरों ने दो युवकों को गोली मार दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वे मौके का मुआयना कर सबूत जुटाने में जुटे हैं. प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरा निवासी 34 वर्षीय अरुण घर के बाहर खड़ा था. तभी 3-4 हमलावर हथियारों से लैस वहां पहुंच गए। अरुण कुछ समझ पाता इससे पहले ही हमलावरों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस दौरान हमलावर वहां से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग वहां पहुंच गए। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसी दौरान हमलावरों ने मृतक के दोस्त बंटी को भी गोली मार दी।
सूचना मिलते ही एसपी एएसपी सर्वेश मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को हापुड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम सबूत जुटाने में लगी है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी और मृतक पड़ोस के रहने वाले हैं। डेढ़ साल पहले कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। जिसके बाद कुछ महीने पहले दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल है। शिकायत मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। लेकिन उसके बाद भी पुलिस सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।