अपराध
जंगल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच शुरू

चंडीगढ। सोमवार दोपहर को एक शव मिला है। गांव रायपुर खुर्द के सामने जंगल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौली जागरां थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को किसी राहगीर ने शव मिलने सूचना की सूचना दी थी। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।