उत्तर प्रदेशराज्य

लखनऊ एयरपोर्ट की सुरक्ष व्यवस्था होगी मजबूत, अतिरिक्त जरूरी उपकरण लगाने के निर्देश

लखनऊः लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chaudhary Charan Singh International Airport) की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त और सुदृढ़ किया जाएगा। इसके अलावा हवाई अड्डे को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पहुंच मार्गो के कार्यो को शीघ्र पूर्ण किया जाएगा, ताकि हवाई अड्डे पर आने जाने के लिए आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके और यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हो सकें। अपर मुख्य सचिव, गृह एवं एरोड्रोम कमेटी (Aerodrome Committe ) के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में कमांड सेंटर लोक भवन में सम्पन्न एक उच्च स्तरीय बैठक में उक्त जानकारी दी गई। बैठक में हवाई अड्डे की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरूस्त और सुदृढ़ किए जाने के लिए जरूरी अतिरिक्त सुरक्षा उपकरण स्थापित किए जाने की दिशा में भी शीघ्र कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

अवस्थी ने कहा कि हवाई अड्डे को जोड़ने वाली सड़क को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए और इस बीच वैकल्पिक व्यवस्था कर दी जाए, ताकि आवागमन प्रभावित न हो सके। हवाई अड्डे को कानपुर रोड से जोड़ने वाली सड़क पर प्रकाश की भी पर्याप्त व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। हवाई अड्डे पर तीसरे टर्मिनल के निर्माण में हुई प्रगति की भी समीक्षा की गई और इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। हवाई अड्डे के लिए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता और उसके लिए बजट आदि का आकलन कर प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत किए जाने के लिए कहा गया है।

एयर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने पर भी चर्चा

हवाई अड्डे पर आने वाली घरेलू और अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों के सम्बन्ध में भी बैठक में विस्तार से चर्चा की गई और प्रदेश के प्रयागराज, जयपुर, देहरादून और भोपाल आदि की एयर कनेक्टिविटी बढ़ाए जाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही हवाई अड्डे पर जहाजों के आवागमन की व्यवस्था कोविड काल के बाद पूर्व की भांति किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में पिछले 6 मास में हवाई अड्डे पर आने जाने वाले यात्रियों की स्थिति की भी जानकारी दी गई। बैठक में जिलाधिकारी, लखनऊ, सूर्यपाल गंगवार, विशेष सचिव, गृह राकेश कुमार मालपानी के अलावा एरोड्रोम कमेटी के प्रतिनिधिगण, सीआईएसएफ, एसआईटी, इंटेलिजेंस, पुलिस की सुरक्षा शाखा आदि के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights