द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

पेंड्रा। लाटा गांव में एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता गौरेला के एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बताया जा रहा है कि छात्रा के चाचा के दोस्त केशव पूरी ने उसे उसे घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के बहाने पेंड्रा बाजार ले गया था। सामान खरीदने के बाद वापसी के दौरान आरोपी ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर लाटा गांव में अपने रिश्तेदार के घर ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान उसके सहयोगी सूरज पूरी ने भी वारदात में उसकी मदद की।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह पेंड्रा थाने पहुंची और पुलिस को आपबीती सुनाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों केशव पूरी निवासी पतरकोनी गौरेला और सूरज पूरी को गिरफ्तार कर लिया। पेंड्रा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 70(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।