संपत्ति के विवाद में छोटे भाई की गोली मारकर की हत्या, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू
बिंदापुर। मटियाला गांव में सोमवार रात को एक युवक ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धर्मेंद्र दलाल (35) के रूप में हुई है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रविंदर मौके से भाग गया। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के ठिकानों पर दबिश दे रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों का घर पैतृक संपत्ति के किराये से चल रहा था।इसी संपत्ति के विवाद में ही हत्या की गई है।
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि सोमवार रात दस बजे पुलिस को मटियाला गांव में एक युवक को गोली मारे जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पता चला कि बड़े भाई रविंदर ने छोटे भाई धर्मेंद्र को गोली मारी है। परिवार वाले उसे पास के अस्पताल लेकर गए हैं, जबकि आरोपी घटना को अंजाम देकर भाग गया है। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया और मौके से चार खोखे बरामद किए।
अस्पताल पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि सोमवार रात धर्मेंद्र कुत्तों को खाना खिलाने के लिए घर के पीछे खाली प्लॉट में गए थे। वहां उनका बड़ा भाई रविंदर पहले से मौजूद था। दोनों के बीच कहासुनी हुई और रविंदर ने गोली चला दी।परिवार वालों के मुताबिक धर्मेंद्र दलाल अपने परिवार के साथ मटियाला गांव में रहते थे।
उनका एक बेटा है। धर्मेंद्र तीन भाईयों में सबसे छोटे थे। इसी गांव में उनके भाइयों का परिवार भी रहता है। पैतृक संपत्ति से आने वाले किराये से पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। स्थानीय लोगों के मुताबिक धर्मेंद्र का आपराधिक प्रवृति वालों के साथ उठना बैठना था।
उसने ही गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी में पंडाल बुक किया था। पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारी का कहना है कि हत्या में गैंगस्टर का कोई लेना देना नहीं है। दोनों भाइयों के बीच किराये बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपी रविंदर को शक था उसके पिता बलवान सिंह धर्मेंद्र का पक्ष लेते हैं, जिसकी वजह से अकसर झगड़ा होता था।