सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन: प्रतापगढ़ में नायब नाजिर की हत्या का आरोपित एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव निलंबित - न्यूज़ इंडिया 9
अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

सीएम योगी आदित्यनाथ का एक्शन: प्रतापगढ़ में नायब नाजिर की हत्या का आरोपित एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव निलंबित

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एसडीएम (Pratapgarh SDM) की पिटाई से नायब नाजिर की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक्शन लेते हुए आरोपी उपजिलाधिकारी ज्ञानेंद्र विक्रम को को सस्पेंड कर दिया है। प्रतापगढ़ में मामूली सी बात पर नायक नाजिर की पिटाई के बाद आरोपित ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव फरार चल रहे हैं। मामले के संज्ञान में आते ही आरोपित एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव को निलंबित करने का निर्देश दिया, जिसके बाद शासन ने कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला
सुनील कुमार शर्मा के बेटे की तहरीर में कहा गया कि 30 मार्च की रात एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह यादव ने लाल गंज के तहसील कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की डण्डे से पिटाई की थी। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार शर्मा की मृत्यु शनिवार रात में इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई थी। जिला अस्पताल में तहसील कर्मचारियों ने हंगामा किया था। जिलाधिकारी ने बताया है कि एस डीएम लालगंज को हटाकर वहां पर दूसरे एसडीएम की नियुक्ति की गई है और मामले की जांच की जा रही है।

नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की हत्या के मामले में आरोपित ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव फरार चल रहे हैं। आज ही उनके निलंबन की कार्रवाई की पुष्टि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने की है। उधर फरार चल रहे एसडीएम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लखनऊ व सुल्तानपुर भी भेजी गई हैं। प्रतापगढ़ के लालगंज के एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव ने बीते बुधवार रात तीन अन्य लोगों के साथ नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा (55) की डंडे से पिटाई की थी। इलाज के दौरान शनिवार की रात जिला अस्पताल में सुनील की मौत हो गई थी।

इसके बाद कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया था। इसके बाद आरोपित एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह यादव सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 302 में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कर्मचारी नेताओं ने आरोपित एसडीएम की गिरफ्तारी, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा एवं बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

प्रतापगढ़ की घटना के विरोध में आगरा में भी कर्मचारी लामबंद नजर आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना के विरोध में आज कर्मचारी कलेक्ट्रेट और तहसील में आज तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध के दौरान जिले की सभी 6 तहसीलों में आज कामकाज ठप रहने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button