अपराधग्रेटर नोएडा
डेल्टा 1 स्थित मॉडर्न स्कूल ने धोखाधड़ी से कराये दाखिले, पढ़िए पूरी खबर
जय हिंद मित्रों। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 1 स्थित मॉडर्न स्कूल ने चुहडपुर खादर निवासी धर्मेंद्र भाटी एवं अन्य के साथ धोखाधड़ी कर बच्चों के दाखिले करा लिए। जब बच्चों ने 10th पास किया तो बच्चों को नोएडा ब्रांच भेजने की बात कर रहा है स्कूल प्रशासन। जोकि ग्रेटर नोएडा से 35 किलोमीटर है नोएडा का मॉडर्न पब्लिक स्कूल। स्कूल के इस शोषण के विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के द्वारा जिलाधिकारी महोदय को संबोधित पत्र जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंप कर कार्यवाही की मांग करते हुए। चौधरी प्रवीण भारतीय जी (संस्थापक) करप्शन फ्री इंडिया संगठन/अधिवक्ता विशाल नागर जी भाई धर्मेंद्र भाटी जी एवं अधिवक्ता धीरज खटाना जी।