राष्ट्रहित में आगरा शहर में फिल्म निर्माण हेतु सावन चौहान का किया सम्मान
आगरा। ग्लोबल ताज़ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आगरा शहर में फिल्म निर्माण के लिए एक्टर बृजेंद्र काला द्वारा फिल्म निर्माता सावन चौहान का सम्मान किया गया।
राष्ट्रहित में फिल्म कर्म, कंबल, 2 राहे, 2 अक्टूबर, माटी से सपने व् रक्षाबंधन के द्वारा आगरा का नाम रोशन करने के लिए फिल्म निर्माता सावन चौहान का मोतियों की माला एवं पटका पहनाने के पश्चात स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। क्योंकि साहित्य की तरह फिल्में भी साहित्य का दर्पण होती हैं, जो समाज में होता है, वह फिल्मों में दिखाई देता है। फिल्मों के माध्यम से हम वर्तमान समाज को दिखाते हैं, वहीं संवेदनाओं को प्रदर्शित करने के साथ-साथ एकता, समरता का संदेश भी फिल्मों से दिया जाता है। इस महोत्सव से आगरा को सांस्कृतिक क्षेत्र में नई दिशा मिली है। फिल्मों के माध्यम से अनगिनत लोगों को रोजगार मिलता है। इसमें डायरेक्टर से लेकर सामान उठाने तक के लोग होते हैं। ये सभी लोग आस लगाये हुए हैं कि ब्रज की फिल्म इंडस्ट्रीज तेजी से फले-फूले और सब को काम मिले। श्री चौहान ने पूर्व में भी सामाजिक मुद्दों पर बनायी मार्मिक शॉर्ट फिल्मों से अपनी क़ाबलियत का लोहा मनबा चुके हैं। ताजनगरी के इस फ़िल्म निर्माता ने ईमानदारी, लगन, अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर कई समस्याओं से जूझते हुए सफलता के कई ऐसे मुकाम हासिल किए हैं। वो अपनी सामाजिक मुद्दों पर बनी मार्मिक शॉर्ट फिल्मों से अपनी क़ाबलियत का लोहा मनबा चुके हैं। फ़िल्म निर्माता सावन चौहान अपने काम के प्रति ईमानदारी से ज़िम्मेदारी के साथ निर्देशक, लेखन, प्रोडक्शन और एक्टिंग जैसे क्षेत्रों में पूरे यूपी में काफी सुलझी व प्रभावशाली शख्सियत माने जाते हैं। ताजनगरी में आज उनका नाम बहतरीन कलाकारों की सूची में शामिल हो रहा हैं। श्री चौहान ने अपनी मेहनत, सादगी, ईमानदारी, विश्वास और लगन से फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। जैसा कि आप और हम जानते हैं कि फिल्मे आपको अंत में एक महत्वपूर्ण संदेश देकर जाती हैं। इसलिए समाज को फिल्मों के माध्यम से जागरूक करना अति आवश्यक है, फिल्में समाज का आईना होती है। ब्लैक शीप स्टूड़ियो ने अभी तक सिर्फ़ समाज को जागरूक करने के लिए फिल्में प्रोड्यूज की हैं। ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सराहना के लिए फ़िल्म की पूरी टीम बधाई की पात्र हैं। आगामी फिल्मों के लिए एक्टर अखिलेन्द्र मिश्रा व् नेपाली फिल्मों के सुपर स्टार प्रदीप खडका ने पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।