समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को सौंपी 30 स्टार प्रचारकों की सूची, जानिए कौन-कौन है शामिल
समाजवादी पार्टी ने पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें हाल ही में भाजपा सरकार में मंत्री का पद छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य भी हैं। इस सूची में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अध्यक्ष अखिलेश यादव, उपाध्यक्ष किरणमय नंदा, मुख्य राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव, महासचिव रामलाल जी सुमन, सांसद जया बच्चन भी शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व सांसद डिंपल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति के अलावा फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को भी स्टार प्रचारकों की सूची में रखा गया है.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और सांसद वरुण गांधी का नाम नहीं है. बुधवार को जारी इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं. , स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा, संजीव बाल्यान, जसवंत सैनी, हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नगर, चौधरी भूपेंद्र सिंह, बीएल वर्मा, राजवीर सिंह ‘राजू भैया’, एसपी सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति, कांता कर्दम, रजनीकांत माहेश्वरी, मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र कश्यप, जेपीएस राठौर और भोला सिंह खटीक।
आम आदमी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जिसमें पंजाब में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भगवंत मान के सहारे उत्तर प्रदेश में वोट बटोरने का फैसला किया है. अरविंद केजरीवाल के अलावा मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, आप ने भगवंत मान, इमरान हुसैन, गोपाल राय, विनय पटेल, सबजीत सिंह, सोमेंद्र ढाका, वंशराज दुबे, शकील मिलक, नीलम यादव, सुरेंद्र चौधरी, राखी बिरलान और सोमनाथ भारती ने बनाया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र के दिखाए समाजवादी पथ को श्रीमान मजबूत करेंगे. समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। हम सब उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं। सपा अध्यक्ष ने शनिवार को सपा कार्यालय में जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए यह बात कही. राष्ट्रीय मुख्य महासचिव राम गोपाल यादव, पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिलेश यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और समाजवादी साहित्य के अध्ययन पर बहुत जोर देते थे. प्रशिक्षण शिविरों में उनके भाषण बहुत प्रेरणादायक थे। हम सभी को उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। वह गम्भीर से लेकर गम्भीर विषय को बड़ी सरलता से समझाते थे। वे पार्टी के समर्पित नेता थे।