आर.वी.सिंह बने जाट समाज ग्रेटर नोएडा के निर्विरोध अध्यक्ष
आज दिनांक 6 अगस्त 2023 रविवार को अंसल गोल्फ लिंक स्थित ड्वेलिंग रेजीडेंसी में जाट समाज ग्रेटर नोएडा के नए अध्यक्ष के चुनाव हेतु मुख्य चुनाव अधिकारियों द्वारा बुलाई गई आम सभा की मीटिंग हुई ।निवर्तमान अध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह के अनुमोदन के उपरांत उपस्थित समस्त जाट समाज के समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से श्री रनवीर सिंह जी को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया।इस आशय की घोषणा चुनाव अधिकारी श्री धर्मराज सिंह ,श्री ओमवीर सिंह व श्री हरवीर सिंह तालान ने संयुक्त रूप से की । इस अवसर पर निवर्तमान कार्यकारिणी द्वारा विगत दो वर्षों की आय,व्यय और किए गए कार्यों का ब्योरा पेश किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री रनवीर सिंह जी ने उनके अध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचन किए जाने पर समस्त जाट समाज ग्रेटर नोएडा का आभार व्यक्त कर समाज के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग लेकर पूरा करने का वादा किया। इस अवसर पर समाज की ओर से श्री चतर सिंह,गजेन्द्र सिंह, विनोद राठी, जगदीश पाल, हरप्रसाद सिंह,अनिल तालान, सतीश गुलिया, गवेन्दृ सिंह,वीरेंद्र पूनिया, अजीत सिंह,योगेन्द्र पवांर, जुगेंद्र सिंह,सुबोध चौधरी एवं सदस्य उपस्थित रहे|