गन पॉइंट पर की गई लूट , बदमाशों ने लूटे 1.40 लाख रुपये

पंजाब। कपूरथला में गन पॉइंट पर लूट की वारदात हुई है। साइंस सिटी के नजदीक बाइक सवार दो युवकों से कार सवार बदमाशों बंदूक के दम पर 1.40 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद थाना सदर की पुलिस ने पीड़ित के बयान पर चार लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हैरानी की बात यह है कि इस घटना का मास्टरमाइंड पीड़ित युवक का रिश्तेदार है। जांच अधिकारी एएसआई पाल सिंह ने बताया कि उक्त घटना में पीड़ित युवक की बुआ का लड़का मास्टरमाइंड था, जिसे काबू कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पीड़ित युवक गगनजोत सिंह ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च को शाम लगभग 7 बजे वह अपने बुआ के लड़के सुखजीत सिंह निवासी नूरपुर दोनां के साथ नई बुलेट लेने के लिए जा रहा था। उन्होंने नई बाइक के लिए गांव मंसूरवाल दोनां में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से अलग-अलग कार्ड से 1.30 लाख रुपये निकलवाए और यह रुपये उसने अपनी बुआ के लड़के सुखजीत सिंह को दिए थे। उसने उक्त पैसों को अपने बैग में रख लिए और बाइक पर जालंधर की तरफ नई बाइक लेने के लिए चल पड़े।
पीड़ित ने यह भी बताया कि उसकी बुआ का लड़का सुखजीत सिंह बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठा था। सुखजीत सिंह बाइक धीरे चला रहा था। जब वह साइंस सिटी से आगे पीटीयू के नजदीक पहुंचे तो कपूरथला की तरफ से आई एक स्विफ्ट कार उनकी बाइक के आगे रुक गई। कार से एक युवक उतरा और उसने सुखजीत सिंह पर पिस्टल तान दी और कहा कि जितने भी पैसे हैं, वह निकाल दो। सुखजीत ने पैसों वाला बाग उनकी तरफ कर दिया और लुटेरों ने बैग से 1.40 लाख रुपये निकाल लिए, इसमें सुखजीत के 10 हजार भी पड़े थे।
लूट की घटना की सूचना के बाद थाना सदर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू करते हुए बुआ के लड़के सुखजीत सिंह से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारी घटना की साजिश के बारे में बता दिया। जांच अधिकारी एएसआई पाल सिंह ने बताया कि लूट की घटना के मास्टरमाइंड सुखजीत सिंह और उसके साथी हरमन, लाडी के अलावा एक अज्ञात पर थाना सदर में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अन्य आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई कार बरामद कर ली है।