ग्रेटर नोएडा

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के दिए निर्देश

 

डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

*जिला पोषण समिति के उपरांत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं बाल सेवा योजना की समीक्षा बैठक हुई संपन्न।*

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से आंगनवाड़ी केन्द्रों को सक्षम बनाने के लिए सी एस आर द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी समिति को उपलब्ध कराई तथा विभागीय पोषण ट्रैकर के संबंधित बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों के वजन से संबंधित कार्यों की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किए जाने वाले गृह भ्रमण एवं समुदाय आधारित गतिविधियों से समिति को अवगत कराया एवं बताया कि पोषण ट्रैकर पर सैम व मैम बच्चों की फीडिंग करते हुए वृद्धि निगरानी की जा रही है। एन आर सी में बच्चों की भर्ती प्रक्रिया शत प्रतिशत पूर्ण कराई जा रही है। कायाकल्प के अंतर्गत समिति को अवगत कराया गया की 23 विभागीय भवनों में 18 मानकों को पूर्ण करने के लिये तीनों अथॉरिटी का सहयोग अपेक्षित है, जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की संबंधित प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प के अंतर्गत तैयार किया जा रहे भवनों का निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने संवर्धन प्रोजेक्ट के अंतर्गत लाभार्थियों पर होने वाले व्यय की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि छोटे-छोटे समूहों में विभिन्न सी एस आर मद एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज के सहयोग से इनको पूर्ण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।*
*जिला पोषण समिति की बैठक के उपरांत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिलाधिकारी के समक्ष मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्राप्त 45 पात्र बच्चों के आवेदन स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया, जिन पर जिलाधिकारी ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए की वह शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अधिक से अधिक बच्चियों के आवेदन कराए, ताकि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में जनपद के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसकी प्राप्ति की जा सके। जिलाधिकार ने यह भी निर्देश दिए की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी सुनिश्चित कराया जाए ताकि कोई भी पात्र बच्चा शासन की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights