गौर सिटी बिल्डर द्वारा 14 एवेन्यू में चल रहे प्ले स्कूल, क्रच की बिजली काटने के विरोध में निवासियों ने किया प्रदर्शन ।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर 16सी में 14 एवेन्यू गौर सिटी 2 मई चल रहे डे बोर्डिंग प्ले स्कूल क्रैच की बिजली अचानक से मेंटेनेंस टीम द्वारा काट दी गई जिसके विरोध में निवासियों ने पहले 14 एवेन्यू चौकी के सामने धरना प्रदर्शन किया निवासियों ने नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया अन्नू खान ने निवासियों से कहा कि इसका कोई ना कोई उपाय निकाला जाएगा डॉक्टर, डे बोर्डिंग सोसाइटी की जरूरत है क्योंकि पति पत्नी दोनों नौकरी करते है इसलिए वह आप के छोटे छोटे बच्चो को कहाँ छोड़कर जाए ।
इसके बाद नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में बिसरख एसएचओ अनिल राजपूत से उपस्थित निवासियों व प्ले स्कूल संचालकों की मीटिंग हुई, एसएचओ द्वारा बिल्डर को तत्काल बिजली सुचारू रूप से चालू करवाने के लिए बोला गया कि जब तक कोई भी आपस में फैसला ना हो जाए क्योंकि अचानक लाइट काट देने से जो महिलाएं और पुरुष अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं डे बोर्डिंग में अपने बच्चों को छोड़कर जाते हैं अचानक से लाइट कट जाने की वजह से उनके पास कोई रास्ता नहीं बच जाता है कि वह बच्चे कहां छोड़ें
एक प्ले स्कूल संचालिका अनामिका झा ने बताया कि हमारे पास कोई व्यवसाय नहीं है इसलिए हम बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर अपने घर का गुजारा करते हैं उसमें भी यह लोग आकर हमारे घर की लाइट अचानक काट दी जिससे हमें बहुत असुविधा हुई
एक और निवासी व नेफोमा सेक्रेटरी प्रीति सिंह ने बताया की पूरी सोसाइटी में जगह जगह अलग-अलग गतिविधियां हो रही हैं जैसे कि ब्यूटी पार्लर, डॉक्टर, प्रोपर्टी डीलर के ऑफिस और अन्य दुकानें खुली हुई है अगर बंद हो तो सभी कमर्शियल एक्टिविटी बंद होनी चाहिए यह छोटे छोटे बच्चों के भविष्य की बात है अचानक से लाइट कट जाने की वजह से कई बच्चे बीमार पड़ गए थे
आज के धरना प्रदर्शन में अनामिका झा, प्रीति सिंह, भावना अग्रवाल, रीना, मोनिका सिंह, यशू जांगरा, नीतू सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुनीता, संकेत, संज्ञा सिंह, अमिता आदि निवासियों ने भाग लिया ।