श्री राधा स्काई गार्डन के निवासियों ने श्री ग्रुप बिल्डर के नाजायज एवं गलत इरादे के खिलाफ ACP ऑफिस में की शिकायत
कल श्री राधा स्काई गार्डन के निवासियों ने श्री ग्रुप बिल्डर के नाजायज एवं गलत इरादे के साथ (निवासियों से नाजायज पैसा लूटने के उद्येश्य से) भेजे गए फाइनल सर्विस नोटिस के ख़िलाफ़ कल सुबह ACP-Police सर से मिलने उनके ऑफिस मे गए और अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया, माननीय ACP महोदय ने निवासियों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और बिल्डर को आज पूरे खर्चो का ब्यौरा देने का आदेश जारी किया, तथा हमसे बिल्डर के द्वारा अभी तक दी जा रही रही सर्विसेस एवं जो सर्विसेस अभी तक नहीं दी गई है उनका व्योरा माँगा तथा निवासियों को यह आश्वासन दिया गया कि जब तक इस मुद्दे पर बिल्डर और निवासियों के बीच आम सहमति नहीं बन जाती है बिल्डर को इस तरह से सर्विसेस खत्म नहीं करने देंगे और इसमे पुलिस प्रशासन का सपोर्ट निवासियों को मिलेगा,
उसके साथ ही कल ACP महोदय के आदेश पर लोकल चौकी SHO-Police सोसाइटी में आए और बिल्डर के प्रतिनिधि अनिल यादव को बुलाकर निवासियों के सामने चिल्ड्रेंस पार्क मे चर्चा करी तथा चर्चा के उपरांत बिल्डर के डायरेक्टर को सोमवार को बुलाकर निवासियों के साथ बैठक करके मामला सुलझाने का आदेश जारी किया और इस सोमवार, 27 दिसम्बर को होने वाले त्रिपक्षीय बैठक में बिल्डर-निवासी-पुलिस प्रशासन उपस्थित रहेंगे और यह भी आश्वासन दिया कि बिल्डर को किसी भी तरह से निवासियों पर अत्याचार और गलत नहीं करने दिया जाएगा,
हमारी सबसे बड़ी डिमांड है कि बिल्डर ने आज तक जो भी सर्विसेस हम सब को दी है, उसका बिल भेज दे हम तुरंत ही उसका payment कर देंगे लेकिन जो भी सर्विस आज तक दी ही नहीं गई है उसका payment हम बिल्कुल भी नहीं करेंगे, क्योंकि गलत को एक बार एक्सेप्ट करने का मतलब गलत करने वाले को बार बार गलत को दोहराने के लिए बढ़ावा देना है
कल की इस बैठक में गौरव पटेल, मृगंक कुमार, मुकेश झा, सत्यवीर राजपूत, समीर कपूर, पीयूष शर्मा, राकेश कुमार, विशाल, राज गौरव, शिवाजी सिन्हा, महेश शर्मा, राजकुमार, अरुण जलुआ, रजनीश कुमार, निर्मल, सौरभ, रबीन्द्र मालवीय, अनिकेत, आशुतोष डोभाल, वीएस मिश्रा, अनिल सिन्हा, अंबरीश, अमित झा, अनंत झा, वैभव गुप्ता, हिमांशु अग्रवाल, सुधीर शर्मा, PK सिन्हा, डेनिस, मनोज शर्मा, सुरेश मार्या, अशोक कुमार, इरफान अली, अखिलानंद, सौरभ, तपन रावत, अर्जुन पवार, अक्षय शर्मा, करण सिंह, मानवेंद्र, रवि रंजन, विकास खुराना, विनय भारती, श्याम सुंदर, एवं बहुत ज्यादा संख्या मे अन्य साथी निवासी मौजूद रहे